जमशेदपुर : किताडीह गांव में नायके बाबा (पुजारी) महाबीर मुर्मू के द्वारा इष्ट देवता मरांग बुरु, ग्राम देवता, जाहेर आयो, मोड़े-तुरुई देवी देवता की बड़ी ही श्रद्धा के साथ पवित्र सखुआ फूल (सरजोम बाहा) देवी-देवता को अर्पित कर प्रार्थना की गई. समस्त ग्रामवासी और राज्यवासी सुख समृद्धि से रहे. झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को षड्यंत्र करके जेल भेजा गया है. वह जल्द से जल्द जेल से बाहर आए. इसके लिए भी प्रार्थना की गई.
नायके बाबा महाबीर मुर्मू ने कहा कि बाहा बोंगा (पूजा) 2024 के फागुन मास के दस्तक के साथ ही आदिवासी संथाल समुदाय में सबसे बड़ा महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. यह प्रकृति की उपासना का सबसे बड़ा त्योहार है. बाहा का मतलब फूल होता है. आदिवासी संथाल समुदाय सबसे पहले नया फूल और फल अपनी देवी-देवताओं को अर्पित करते हैं. इसके बाद सभी से ग्रहण करते हैं. पूजा के बाद नायके बाबा सभी महिला और पुरुष को सखुए का फूल भेंट करते हैं. महिलाएं इसे जुड़े में सजाती हैं और पुरुष अपने कान में लगाते हैं.
जाहेरथान से घर लेकर जाने की है अनोखी परंपरा
शाम को सभी महिला और पुरुष पारंपरिक नृत्य कर नायके बाबा को जाहेरथान से घर तक ले जाते हैं और देर रात गांव के अखाड़ा में पारंपरिक नृत्य उत्सव मानते हैं. दूसरे दिन गांव के पुरूष शिकार करने जंगलों में जाते हैं.
ये थे मौजूद
इस अवसर पर बंगाल माझी, किशुन मुर्मू, विकाश मुर्मू, जोक माझी, शिवा माझी, किशुन सोरेन, मुखिया मनोज मुर्मू, बिदू सोरेन, राजाराम मुर्मू, गुरबा हांसदा, खेला सोरेन, नारायण हेंब्रम, अनिल मुर्मू, सुंदर मोहन सोरेन, गणेश हेंब्रम, सूरज हेंब्रम, अंशु माझी आदि मौजूद थे.