जमशेदपुर : बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने आज अपने परिवार के साथ प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला में आस्था की डुबकी लगाई. धार्मिक आयोजन में शामिल होकर विधायक ने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर गंगा स्नान किया और भगवान से प्रदेश और देश की समृद्धि और शांति की कामना की.
आस्था और विश्वास के साथ धार्मिक अवसर का लाभ उठाएं
विधायक ने इस अवसर पर कुंभ मेला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह महापर्व हम सब को सामाजिक सौहार्द, भाईचारा और आस्था के माध्यम से एकजुट होने का अवसर प्रदान करता है. श्रद्धालुओं से आस्था और विश्वास के साथ इस धार्मिक अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया. विधायक ने कहा कि कुंभ मेला न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक धरोहर है. हमारे देश की विविधता और समृद्धि को दर्शाता है. विधायक के साथ उनके परिवार के सदस्य भी धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए और कुंभ मेला में शामिल हुए.