जमशेदपुर : कदमा स्थित बाल गणपति विलास का 101 वां वार्षिक आमसभा आयोजित की गई। । बाल गणपति विलास सभागार में आयोजित वार्षिक आमसभा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसके पहले पूर्व कमेटी के सदस्यों ने दीप जलाकर गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद कोरोना महामारी के शिकार हुए लोगों की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। इस दौरान कोरोना संक्रमण पूरे देश से समाप्त हो उसके लिए प्राथना की गई। वार्षिक आमसभा में 2018- 19 के वार्षिक आमसभा का रिपोर्ट मौजूद सदस्यों को पढ़कर सुनाया इसके साथ ही 2021- 22 के लिए नई कमेटी की घोषणा कर दी गई। नई कमेटी के गठन में एम कनका राव सलाहकार, आनंद राव अध्यक्ष व वाई गुरुनाथ राव,ए गणपत राव को कार्यकारिणी अध्यक्ष बने। जबकि एम शिवमणि उपाध्यक्ष, वाई के शर्मा, बी बासुदेव राव को डिप्टी प्रेसिडेंट, टी अंजी राव को महासचिव बनाया गया। सलाकार एम कनका राव ने 2019- 20 एवं 2020- 21 के दौरान संस्था द्वारा किए गए क्रिया कलापों की जानकारी मौजूद सदस्यों को दी। वहीं वित्तीय वर्ष 2019- 20 और 2020- 21 का लेखा- जोखा प्रस्तुत किया गया। नए कमिटी ने अपने प्रतिवेदन में मिले दायित्वों के प्रति आभार प्रकट किया।