Ashok Kumar
जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर के रहने वाले बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर आनंद भगत उर्फ चुन्नु (30) ने तवान में आकर मंगलवार की शाम अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. वे पोटका के कालिकापुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के रूप में पदस्थापित थे. मंगलवार को छुट्टी का दिन होने के कारण वे अपने बागबेड़ा आवास पर ही परिवार के लोगों के साथ थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ‘मंत्री जी’ का जूता पहनकर नारियल फोड़ना बना चर्चा का विषय, सोशल मीडिया में शुरू हुई किरकिरी
दो तरह का मामला आ रहा है सामने
तनाव में रहने के मामले में दो तरह की बातें सामने आ रही है. एक तो पारिवारिक तनाव था और दूसरा मार्च की समाप्ति को लेकर भी वे काफी परेशान चल रहे थे. पत्नी के साथ भी घर में बराबर विवाद हुआ करता था.
बाथरूम में लगायी थी फांसी
घटना के समय आनंद बाथरूम में गये हुये थे. काफी देर तक बाहर नहीं आने पर परिवार के लोगों ने झांककर देखा तो वे फंदे पर लटके हुये थे. इसके बाद दरवाजा तोड़कर फंदे से नीचे उतारा गया. कारणों की जांच पुलिस कर रही है.
हॉल ही में हुआ था कालिकापुर तबादला
आनंद कुमार का तबादला हॉल के दिनों में ही शहर से पोटका के ग्रामीण क्षेत्र कालिकापुर में हुआ था. कालिकापुर में तबादला होने के कारण भी वे तनाव में चल रहे थे. पोटका के पहले वे बिष्टूपुर के बैंक ऑफ इंडिया में इसी पद पर पदस्थापित थे. घटना की जानकारी मिलते ही आनंद के पिता दीपक कुमार ने बेटे को फंदे से नीचे उतारा और सीधे टीएमएच लेकर पहुंचे.
परिवार के सदस्यों का है बुरा हाल
घटना के बाद परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोगों का कहना है कि परिवार में तो विवाद होता ही रहता है, लेकिन इसमें आत्महत्या कर लेने जैसी क्या बात थी. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिये थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दोस्तों में ही शुरू हो गयी है वर्चस्व की लड़ाई