जमशेदपुर : बाराद्वारी देवनगर स्थित गांधी आश्रम में शुक्रवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब टाटा स्टील यूआईएसएल की हाई प्रेशर रॉ वॉटर सप्लाई पाइप अचानक फट गया. अत्यधिक जलप्रवाह के कारण आसपास के कई कच्चे मकानों को भारी क्षति पहुंची. यह इलाका समाज के अंत्योदय वर्ग से जुड़े लोगों का निवास क्षेत्र है, जहां बुनियादी संसाधनों की पहले से ही कमी है.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव और अन्य नेता मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पानी का दबाव इतना अधिक था कि कई घरों की दीवारें गिर गईं और घरेलू सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया. घर में फंसे एक बुजुर्ग को किसी तरह बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि ने टीयूआईएसएल प्रबंधन और जिला प्रशासन से तत्काल संपर्क कर पीड़ितों को मानवीय आधार पर राहत देने की मांग की.
जानकारी मिलते ही टीयूआईएसएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे, तब जाकर पानी सप्लाई बंद की गई. मजदूरों की मदद से फटी हुई पाइप की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया है. प्रभावित परिवारों ने जल्द से जल्द अस्थायी आश्रय, भोजन और मुआवजा उपलब्ध कराने की अपील की है.