जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बाजार में स्थित एक शराब की दुकान में आज सुबह अचानक से आग लग गई. आग लगने की जानकारी दुकान मालिक को मिलने पर इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी. इसके बाद दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया.
60 हजार का नुकसान
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शराब दुकान के मालिक अरविंद कुमार ने रात को जब शराब की दुकान को बंद किया था, तब सबकुछ ठीक-ठाक था. सुबह उन्हें अचानक से फोन पर बताया गया कि दुकान में आग लगी है. इसके बाद वे मौके पर पहुंचे थे. देखा कि दुकान में आग लगी है और धुंआ भी निकल रहा है. घटना में उन्हें 60 हजार रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है. आग कैसे लगी थी इसक जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं मिल पाई है.