जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड सभागार में अंचलाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी की उपस्थिति में सुपरवाइजर और बीएलओ ककी बैठक की गई। बैठक में चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट में नाम सुधार करने, नाम काटने, नाम जोड़ने की समीक्षा कर सर्वे कर डाटा बनाने का आदेश दिया गया। चुनाव आयोग के आदेश पर अंचलाधिकारी चन्द्र खर तिवारी के द्वारा शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों से संबंधित सुपरवाइजर और बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया।जिसमें सभी सामान्य वोटर के सूची के साथ आदिम जनजाति का डाटा संग्रह करने का आदेश दिया गया। सुपरवाइजर यामिनीकांत महतो ने बताया कि सभी बीएलओ को गडुरा ऐप के द्वारा वोटर लिस्ट में नाम सुधार, जोड़ना, काटने की जानकारी दी गई।कोई भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में ना छूटे इस पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। आदिम जनजाति वोटरों कि सूची भी जल्द उपलब्ध करवाने का आदेश देते हुए सभी बीएलओ को दो दिनों के अंदर सभी रिपोर्ट उपलब्ध करवाने का आदेश दिया गया।