जमशेदपुर : शहर में रामनवमी पर गुरुवार को निकलने वाले जुलूस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके लिए पुलिसिया व्यवस्था भी टाईट कर दी गयी है. व्यवस्था में कहीं पर कमी तो नहीं रह गई है इसको लेकर जिले के डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल पूरी नजर रखे हुए हैं. बुधवार की आधी रात बाद दोनों अधिकारी बाइक से ही शहर में निकले और विधि-व्यवस्था को देखा. इस बीच उन्हें जहां पर कमी लगी वहां पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.
गुरुवार की बात करें तो कई रामनवमी अखाड़ा और जुलूस में पुलिस के अधिकारी सादे लिबास में नजर आएंगे. वे हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखेंगे.
संवेदनशील ईलाके में पहुंचे अधिकारी
शहर में विधि-व्यवस्था का जाएजा लेने के लिए डीसी और एसएसपी शहर के संवेदनशील इलाके में पहुंचे थे. पिछली बार कदमा का माहौल बिगड़ गया था. वहां पर भी दोनों अधिकारी पहुंचे थे. इसके अलावा मानगो का भी जाएजा लिया. दोनों जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.
विसर्जन घाटों पर भी चाक-चौबंद
शहर के विसर्जन घाटों पर भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. जाने वाले रास्ते को भी सपाट बनाया गया है. विसर्जन के दौरान अखाड़ा कमेटी के लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.