जमशेदपुर : गोलमुरी स्लैग रोड में दबंगों की दबंगई कल रात देखने को मिली. यहां पर डेंगू और राजू नामक दो दबंग पहुंचे हुए थे. चाय पीने के बाद वे चलते बने. इसपर चाय दुकानदार ने चाय का पैसा मांग दिया. इसके बाद दोनों ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर खूब पिटाई कर दी. घटना में एक महिला भी घायल हुई है. उसका ईलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. वहीं घटना के बाद पुलिस जांच के दौरान डेंगू और राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुरन और घर के चार लोग चला रहे थे दुकान
घटना की रात पुरन और उसके परिवार के चार लोग बैठकर चाय की दुकान चला रहे थे. इस बीच ही नायडू कॉलोनी का डेंगू और राजू दुकान पर चाय पीने के लिए आया हुआ था. पैसा मांगने पर अपने पांच साथियों के साथ डेंगू और राजू ने पुरन की मां सुलोचना देवी, पिता जादूमनी और प्रीतेश के साथ खूब मारपीट की. घटना में सुलोचना देवी को गंभीर चोटें आयी है.
नशे में धुत थे आरोपी
आरोपियों के बारे में सुलोचना देवी ने बताया कि सभी आरोपी शराब के नशे में थे. आरोपी ने चाय का ठेला भी पलट दिया और सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके पहले भी चाय का पैसा मांगने पर मारपीट की घटना घट चुकी है. डेंगू और राजू ने मिलकर ईलाके में अपना गैंग बना रखा है. घटना की भनक लगते ही गोलमुरी पुलिस ने डेंगू और राजू को उठा लिया है.