जमशेदपुर : भालुलता और जरायकेला रेलवे स्टेशन के बीच हाथी की मौत के बाद गुरूवार को ट्रेनों का परिचालन सुबह के एक घंटे 50 मीनट में सामान्य कर दिया है। सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक का कहना है कि सुबह 6.30 बजे से ट्रेनों का परिचालन ठीक हो गया था। घटना में मानव की क्षति नहीं हुई है।
इंटन से टकरा गई थी हाथी
हाथी के बारे में बतायागया कि इंटन से टकरा गई थी। हाथी घायल हो गया था, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई थी। घटना में ट्रेन का एक डिब्बा पटरी पर से उतर गया था। घटनास्थल पर सुबह 4.50 बजे रिलिफ ट्रेन को भेजी गई थी।
जांच के लिए कमेटी गठित
घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में रेल मंडल के एडीएनए, बंडामुंडा के एडीएमइ, बंडामुंडा ऑपरेशन डिपार्टमेंट के एडीइइ, एओएम आदि को शामिल किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि घटना के समय वन विभाग के नियमों का भी पालन किया गया है।