जमशेदपुर : बंगाली नववर्ष ‘पोइला बोइशाख’ के पावन अवसर पर मंगलवार को झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति की ओर से साकची गोलचक्कर पर एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राहगीरों और शहरवासियों के बीच शरबत और पारंपरिक मिठाइयों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में शहर के विभिन्न बंगाली संगठनों के सदस्य पारंपरिक बंगाली वेशभूषा में शामिल हुए. समिति के आमंत्रण पर जुटे इन सदस्यों ने राहगीरों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और सभी के लिए सुखद व सफल वर्ष की कामना की.
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल बंगाली संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना था, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारे को भी बढ़ावा देना था. कार्यक्रम में हर उम्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और नए साल का स्वागत पारंपरिक अंदाज़ में किया. समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे, ताकि बंगाली संस्कृति और भाषा को जन-जन तक पहुंचाया जा सके.