जमशेदपुर :एसएसपी किशोर कौशल खुद शहर में घूम-घूमकर पूरे शहर पर नजर रख रहे हैं. इस दौरान मुख्य रूप से नशाखोरी, अड्डेबाजी, छेड़खानी और अवैध पार्किंग पर भी नजर रखी जा रही है. एसएसपी सिर्फ शहर के साकची और बिष्टूपुर में ही नहीं घूम रहे हैं बल्कि शहर के सभी थाना क्षेत्रों में घूम रहे हैं.
एसएसपी किशोर कौशल की ओर से शहर में घूम-घूमकर जनता के बीच समन्वय स्थापित करने की पहल की जा रही है. इसका लाभ भी पुलिस को मिल रहा है.
लोग खुद बता रहे अपनी समस्या
थाना क्षेत्रों में घूमने के दौरान कई जगहों पर देखा गया कि खुद लोग एसएसपी तक पहुंचे और अपनी समस्या को रखा. समस्या सुनने के बाद एसएसपी उसका त्वरित समाधान भी कर रहे हैं.
साकची, मानगो, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, ओलीडीह पर है खास नजर
शहर के साकची, मानगो, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा और उलीडीह थाना क्षेत्रों पर खास नजर रखी जा रही है. संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर पैदल गश्ती का क्रम आगे चलकर भी जारी रहेगा. इस तरह के अभियान से हर हाल में अपराध पर अंकुश लगाने की कवायद की जा रही है.
सभी थानेदार करेंगे पहल
एसएसपी किशोर कौशल की ओर से पैदल गश्ती किए जाने का सभी थानेदार पहल करेंगे. वे भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्ती कर लोगों के बीच अपना समन्वय स्थापित करने का काम करेंगे.