जमशेदपुर : सीतारामडेरा के भालूबासा में बने सरकारी दुकान आवंटन को लेकर जिला प्रशासन और आवंटित दुकानदार आमने-सामने हो गए हैं। इसके पीछे राजनीतिक उठा-पटक भी जारी है। रघुवर दास की सरकार के कार्यकाल में यहां बसे फुटपाथी दुकानदारों को यहां से यह कहकर उजाड़ा गया था, कि उन्हें सरकारी दुकान बनाकर आवंटित किया जाएगा। इसके तहत अक्षेस की ओर से 53 दुकान बनाए गए हैं। इसमें 50 दुकानदारों का आवंटन भी प्राप्त हो गया है, लेकिन जैसे ही रघुवर दास की सरकार सत्ता से बेदखल हुई कि अक्षेस और जिला प्रशासन ने यू-टर्न ले लिया और पुराने मंत्रियों का आवंटन रद्द करते हुए प्रशासनिक जांच के नाम पर सभी से चाबी वापस ले लिया। भाजपा नेता कमलेश साहू ने इसके पीछे राजनीतिक साजिश करार दिया है। वहीं आवंटित दुकानदारों ने इसे अपना बदनसीबी बताया। कुल मिलाकर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले इस स्थल पर राजनीति जारी है। प्रशासनिक जांच कब तक चलता है और कब तक जरूरतमंदों को उनका अधिकार मिलता है यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा।