जमशेदपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर की ओर से संविधान गौरव अभियान के तहत बुधवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन साकची पेनार रोड स्थित श्रीमन क्लासेस में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने सामूहिक रूप से किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जीवन और उनके योगदान पर आधारित 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए गए, जिसका उत्तर विद्यार्थियों ने अपने विवेक अनुसार दिया. प्रतियोगिता के अंत में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
विजेताओं की सूची
प्रथम स्थान: ईशा महतो, घाटशिला कॉलेज
द्वितीय स्थान: पूजा कुमारी, अरका जैन विश्वविद्यालय
तृतीय स्थान: आदर्श वर्मा, करीम सिटी कॉलेज
इन सभी विद्यार्थियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि संविधान गौरव अभियान हमें भारतीय संविधान के महत्व को समझने और उसके प्रति सम्मान प्रकट करने का अवसर देता है. बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने हमारे देश को एक सशक्त और समतामूलक संविधान प्रदान किया. ऐसे कार्यक्रम युवाओं में संविधान के प्रति जागरूकता और सम्मान की भावना को बढ़ाते हैं. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता और अतिथि उपस्थित रहे. इसमें प्रदेश अध्यक्ष अतिथि शशांक राज, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, राजीव सर, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा, अमित अग्रवाल, संजीव सिंह, पवन अग्रवाल, श्रीमन त्रिगुण, चंदन चौबे, सुमित श्रीवास्तव, कृष्णा कांतराय, प्रकाश दूबे, धीरज कुमार, विकास कुमार, मुकेश सिंह और प्रवीण सिंह का विशेष योगदान रहा.