जमशेदपुर।
भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध अखिल भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ के द्वारा लघु सीमांत किसानों एवं ग्रामीण मजदूरों की 16 सूत्री समस्याओं के निराकरण हेतु प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रत्येक जिला के जिलाधिकारी, जिला उपायुक्त को मांग पत्र सौंप कर राष्ट्र व्यापी अभियान चलाया जा रहा है. इस राष्ट्र व्यापी अभियान में शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिला के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष वाई शुक्ला के नेतृत्व में जमशेदपुर की उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान संघ ने मुख्य मांग लघु सीमांत किसानों एवं कृषि मजदूरों के लिए अलग पृथक बोर्ड का गठन किया जाये. खेतिहर मजदूरों को परिभाषित कर सभी प्रदेशों में एक समान न्यूनतम मजदूरी ₹700 से ₹1000 करने, लघु एवं सीमांत किसानों के खेतों एवं बागों को मनरेगा के तरह भुगतान करने की मांग भी की गई. इस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष वाई शुक्ला के साथ प्रदेश मंत्री अभिमन्यु सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरेन्द्र कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कामगार यूनियन दीपक घोष एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.