जमशेदपुर : भोजपुरिया क्रिकेट लीग के लीग मुकाबलों में नॉक आउट चरण के मैचों में रोमांच अपने चरम पर है। बुधवार को भी निर्धारित आठ ओवरों के फॉरमेट वाले टूर्नामेंट में बड़े स्कोर देखने को मिले। वहीं दमदार टीमों के बीच हुए भिड़ंत में एक बार फ़िर सुपर ओवर देखने को मिला। बुधवार को खेले गये मैचों में आरआर 11, राही क्लब, अर्नब एलेवेंस और एसएस इंटरप्राइजेज की टीमों ने अगले दौर में प्रवेश पा लिया है। पहले मैच में आरआर 11 और गोपाल 11 के बीच भिड़ंत हुई। गोपाल 11 ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर 11 ने 8 ओवर में 114 रन बनाया। जवाबी पारी खेलते हुए गोपाल 11 की टीम 8 ओवरों में मात्र 83 रन ही जुटा सकी। दूसरा मैच राही क्लब और सिम्बा 11 के बीच खेला गया। राही क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रनों के बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में सिम्बा एलेवेंस की टीम महज़ 53 के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। तीसरा मैच मानगो 11 और अर्णव 11 के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए मानगो 11 ने 8 ओवर में 123 रन बनाए जबाब में अर्णव 11 भी 8 ओवर में 123 रन बनाकर मैच को टाई करा दिया। सुपर ओवर के मैच में अर्णव ने एक ओवर में बिना विकेट खोये 28 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए मानगो 11 ने भी आतिशी बल्लेबाजी का परिचय दिया लेकिन किस्मत का साथ नहीं मिलने से उनकी टीम को एक रन से पराजय झेलना पड़ा। बुधवार को खेले गये आखिरी मैच में एस.एस. इंटरप्राइजेज और जीबीसी के बीच भिड़ंत हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए एस एस इंटरप्राइजेज ने 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 122 रन बनाया।जबाब में जीबीसी की टीम निर्धारित ओवरों में मात्र 87 रन बना सकी। यह जानकारी भोजपुरिया क्रिकेट लीग के आयोजक अप्पु तिवारी ने दी।