जमशेदपुर : बिहार की बेटी से दुष्कर्म करने और हत्या कर होटल के कमरे में लटकाने के मामले में झारखंड में भी उबाल देखा जा रहा है. इसी कड़ी में साकची में कुशवाहा संघ जमशेदपुर की ओर से कुश भवन से साकची गोलचक्कर तक कैंडल मार्च निकाला गया. घटना एक फरवरी को घटी थी. वह मेडिकल की छात्रा थी और इसकी तैयारी कर रही थी. घटना में गर्ल्स हॉस्टल के मालिक व अन्य को आरोपी बनाया गया है.
उच्च स्तरीय जांच की मांग
पूरे प्रकरण में संघ की ओर से उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की गई है. कैंडल मार्च का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष शिव कुमार भक्त ने किया. कैंडल मार्च में नवल किशोर प्रसाद, सुशील सिंह, अतुल महानंद, आशा वर्मा, संगीता देवी, संड कुमार, राहुल प्रसाद, मनोज प्रसाद, अनुप सिंह, किशोरी प्रसाद आदि शामिल थे.