जमशेदपुर : पटमदा के माचा गांव के पास अपनी मां के साथ पैदल अपने घर जा रहा कार्तिक को एक बाइक ने मंगलवार को पीछे से ठोकर मार दी। घटना बाद राहगीर की ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घायल बाइक सवार को हिरासत में लेकर उसका ईलाज करवा रही है।