जमशेदपुर : शहर में झपट्टामार गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। आए दिनों किसी-न-किसी थाना क्षेत्रों में घटनाएं घट रही है। इन घटनाओं में पुलिस टीम को सफलता हाथ नहीं लग रही है। कुछ इसी तरह की एक घटना मंगलवार की रात 9.30 बजे गोलमुरी थाना क्षेत्र में घटी।
टिनप्लेट विराट रोड की महिला को बनाया शिकार
झपट्टामार बदमाशों ने गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट विराट रोड की रहने वाली मीरा दत्ता से बैग छीन लिया। बैग में मोबाइल और नकदी थी। घटना के समय महिला केरला समाज स्कूल के सामने खड़ी थी। इसी बीच काले रंग की स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर बैग छीन ली।
घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज से कर रही है मामले की जांच
घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम मामले की जांच कर रही है। सूचना के बाद ही गोलमुरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी और आस-पास जाकर सीसीटीवी फुजेट को खंगाला।