जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक महिला के गले से बाइक सवार उचक्कों ने सोने के चेन की छिनतई कर ली और फरार हो गए. घटना की शिकार महिल जीवाक्षी देवी (76 वर्ष) पटेल नगर-रोड नंबर-एक की रहनेवाली है. वह गुरूवार की सुबह हर दिन की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. उसी दौरान बाइक सवार दो उचक्कों ने घटना को अंजाम दिया.
पुलिस जुटी मामले की जांच में
इस घटना की जनकारी मिलने के बाद जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष कुमार एवं स्थानीय पंचायत समिति के सदस्य अजय सिंह भोला मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़िता के बेटे प्रमोद कुमार से घटना की पूरी जानकारी ली. इस बीच सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.