जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान अवैध महुआ शराब के निर्माण एवं चौर्य व्यापार के रोकथाम हेतु कई जगहों पर छापामारी की गई. बिरसानगर थाना अंतर्गत लुपुंगडीह में स्वर्णरेखा नदी किनारे, गोविंदपुर थाना अंतर्गत मनपिटा जंगल तथा एमजीएम थाना अंतर्गत छोटा बांकी एवं सुखलेड़ा जंगल में कार्रवाई करते हुए चार अवैध महुआ शराब चुलाई भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. हालांकि उत्पाद विभाग की कार्रवाई के पूर्व शराब माफिया मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें : सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक सीएम व डीके डिप्टी सीएम
ढाई सौ लीटर महुआ शराब जब्त
कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर शराब चुलाई हेतु रखे गए जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया तथा सप्लाई हेतु तैयार महुआ शराब बरामद कर जब्त किया गया. इस संबंध में अवैध शराब चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है. उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान 22 हजार किलो जावा महुआ और ढाई सौ लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची में आयोजित छबील में पूर्व विधायक कुणाल ने की सेवा