जमशेदपुर।
बिरसानगर थानान्तर्गत बारीडीह, मोहरदा वेस्ट की रहने वासी संगीता सिंहा साईबर ठगी की शिकार हो गई. उन्होंने अपना सोफा बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला. सोफा तो बिका नहीं, लेकिन उनके खाते से 1.49 लाख रुपये की निकासी कर ली गई. इस संबंध में संगीता सिंहा ने साईबर थाने में कथित रोहित मिश्रा (8982573158) नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. घटना चार दिसंबर की है. उस दिन संगीता सिंहा ने अपने घर को सोफा बिक्री के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला. विज्ञापन डालने के कुछ देर के बाद मोबाइल नंबर 8982573158 से संगीता सिंहा को फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रोहित मिश्रा बताया तथा सोफा खरीदने की बात कही.
क्यूआर कोड भेजकर की ठगी
कथित रोहित मिश्रा ने सोफा का मूल्य भुगतान करने के लिए संगीता सिंहा को एक क्यूआर कोड भेजा. साथ ही उनसे कुछ पैसा भेजने के लिए कहा. जिससे उक्त नंबर पर बाकी पैसा ट्रांसफर किया जा सके. संगीता सिंहा उक्त ठग के झांसे में आ गई. उन्होंने उसे पहले पांच रुपया भेजा. जिसे ठग ने तूरंत वापस कर दिया. संगीता मिश्रा को विश्वास हो गया कि बाकी पैसा रोहित मिश्रा भेज देगा. उन्होंने उक्त ठग के कहने के अनुसार पांच बार में 149005.9 रुपया का भुगतान कर दिया. बाद में उक्त ठग ने उन्हें दो बार में 250 रुपया भेजा. रोहित मिश्रा के दोबारा पैसे भेजने की बात कही तथा दो लाख रुपया खाते में वापस आने का झांसा दिया. महिला ने खाते में पैसे नहीं होने की बात कही. उसके बाद उक्त ठग ने फोन काट दिया. संगीता सिंहा ने कथित आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.