जमशेदपुर : कदमा भाटिया बस्ती के रहने वाले निर्मल कुमार डे अपनी पत्नी रूमा डे के साथ मंगलवार को 6 लाख रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने के लिए जा रहे थे। इस बीच ही बिष्टूपुर में बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर पति के हाथों से बैग छीन लिया। इसके बाद बदमाश बिष्टूपुर गोलचक्कर की तरफ रफ्तार में रफार होने में सफल रहे। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी भी खंगाल रही है पुलिस
बैंक ऑफ इंडिया से निकाला था रुपये
घटना के बारे में भुक्तभोगी निर्मल की पत्नी रूमा डे ने बताया कि वे पति-पत्नी साथ में ही बैंक ऑफ इंडिया से छह लाख रुपये निकाला था। इस रुपये को वे बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने के लिए जा रहे थे। इस बीच ही बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैग छिन लिया।
सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निर्मल कुमार के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि बदमाश किस कलर के कपड़े पहने हुए थे और बाइक कौन सी थी। भुक्तभोगी टूटी-फुटी बातें बता रहे हैं। निर्मल पुलिस को अच्छी तरह से समझा नहीं पा रहे हैं।
रूमा डे बंगलुरू में है शिक्षक
रूमा डे पहले बल्डबीन स्कूल में पढ़ाती थी। वर्तमान में वह बंगलुरू के एक स्कूल में टीचर है। रूमा ने बताया कि वह दो माह पूर्व ही कदमा आई थी। उसने बताया कि घटना के बाद शोर भी मचाया था, लेकिन कोई सामने नहीं आया और न ही किसी ने बदमाशों का ही पीछा किया था।