जमशेदपुर : बिष्टूपुर-आदित्यपुर को जोड़ने वाली पुलिया के ठीक बगल में ही सड़क किनारे हल्की बारिश में ही सड़क उखड़ गई है. सड़क की बदहाली के कारण वाहन चालकों को आवागमन करने में भारी परेशानी हो रही है. जिस तरह से सड़क ने तालाब का रूप धारण कर लिया है उससे लगता है कि यहां पर कभी भी हादसा हो सकती है.
ठीक बगल में ही ट्रैफिक पुलिस करती है ड्यूटी
जहां पर सड़क उखड़ गई और तालाब का रूप धारण कर चुकी है उसके ठीक बगल में ही ट्रैफिक पुलिस रोजाना ड्यूटी करती है. सड़क की दुर्दशा के कारण उन्हें भी कम परेशानी नहीं हो रही है.
जल्द मरम्मत नहीं हुई तो बढ़ती जाएगी परेशानी
लोगों का कहना है कि अगर सड़क की मरम्मत जल्द नहीं की गई तो आने वाले दिनों में लोगों की समस्या और बढ़ती ही जाएगी. यहां से रोजाना लाखों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है. यह बेहद महत्वपूर्ण सड़क है