जमशेदपुर।
बिष्टुपुर थाना अंतर्गत पीएम मॉल के पास 21 दिसंबर की आधी रात बाइक चोरी करते हुए लोगों ने एक युवक को रंगेहाथ दबोच लिया. इसके बाद घटना की जानकारी बिष्टुपुर पुलिस को देकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में बाइक मालिक साकची शिवपुरी कॉलोनी के रहने वाले विकास कुमार के बयान पर एक मामला दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
विकास कुमार ने बताया कि वे बुधवार की रात पीएम मॉल में खरीदारी करने के लिये गये हुए थे. इस बीच ही देखा कि सड़क किनारे खड़ी बाइक पर बैठकर एक युवक उसे लेकर जाने का प्रयास कर रहा है. नजर पड़ते ही उन्होंने शोर मचाया. इसके बाद वहां पर खड़े लोगों और सुरक्षा गार्डों ने आरोपी को खदेड़कर धर-दबोचा. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने खुद को जुगसलाई थाना क्षेत्र के महतो पाड़ा रोड का रहनेवाला सरफराज उल हक बताया.