जमशेदपुर : शहर के बिष्टुपुर राम मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी कार्तिक मास के अंतिम सोमवार को दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने 21 सौ दिये जलाए, जिससे भगवान भगवान शिव की आकृति बनाई गई. इस तरह पूरा मंदिर परिसर दीपों से जगमगा उठा. वहीं, इस मौके पर महिला श्रद्धालुओं ने अपने परिवार की मंगल कामना करते हुए उपवास रखा. साथ ही, परिवार के सदस्यों के सुख समृद्धि की कामना की. मंदिर कमिटी के उपाध्यक्ष जम्मी भास्कर ने बताया कि कार्तिक मास के अंतिम सोमवारी को काफी शुभ माना जाता है. इसी को लेकर इस मौके पर दीपोत्सव कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर के कोने-कोने से श्रद्धालु उपस्थित होकर इस दीपोत्सव कार्यक्रम का साक्षी बनें.