जमशेदपुर : झारखंड सरकार की नीतियों के खिलाफ राजधानी रांची में सचिवालय घेराव कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश जमशेदपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से पिछले दिनों कदमा के शास्त्रीनगर में हुई हिंसा की जानकारी ली. इसके अलावा मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता अभय सिंह से मिलने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के साथ घाघीडीह जेल भी गए. हालांकि, भाजपा नेताओं की यह कोशिश बेकार गई. वे अभय सिंह से जेल में जाकर मुलाकात नहीं कर सके. उसके बाद भाजपा के साकची स्थित कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने एक प्रेस वार्ता कर राज्य की मौजूदा हेमंत सोरेन की सरकार पर जमकर हमला बोला. इस मौके पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी मुख्य रूप से उपस्थित थे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सचिवालय घेराव के दौरान मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया. साथ ही, उन पर वाटर कैनन और आंसू गैस का भी उपयोग किया गया. इसमें भाजपा के कई कार्यकर्ता घायल हुए. इसी के विरोध में बुधवार को भाजपा पूरे राज्य के हर जिले और प्रखंड में काला दिवस के रूप मना रही है. इस दौरान जगह-जगह राज्य सरकार का पुतला दहन किया जा रहा है.
कहा-सरकार का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल
वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार तुष्टिकरण नीति के तहत कार्रवाई कर रही है. सरकार का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल है. अपराध रोकने और अपराधियों पर नकेल कसने की बजाय सिर्फ विपक्षी दलों के नेता और मंत्री की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि जब से यह सरकार आई है तब से बहुसंख्यक धार्मिक स्थलों पर एक षडयंत्र के तहत लगातार हमले हो रहे हैं. इससे जमशेदपुर शहर भी अछूता नहीं रहा. यहां भी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिलाया गया.
एक मंत्री के इशारे पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप
उसके बाद एक मंत्री के इशारे पर एकतरफा कार्रवाई की गई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में जिन भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है वे सभी 24 कैरेट सोने की तरह पाक साफ है. उन्होंने कहा कि अभय सिंह और सुधांशु ओझा भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता है. उन्हें भी इस मामले में नहीं बख्शा गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार वोट बैंक की राजनीतिक कर रही है और जिला प्रशासन को अपना काम नहीं करने दिया जा रहा है. प्रशासन पर दबाब डालकर विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर मजबूर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सांसद विद्युत वरण महतो के साथ वे भाजपा नेता अभय सिंह से मिलने घाघीडीह जेल गये थे, लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक रूकने के बाद भी उन्हें मुलाकात नहीं करने दिया गया. इसी तरह सरकार का तानाशाही रवैया मंगलवार को भी तब सामने आया जब भाजपा नेता और कार्यकर्ता सचिवालय के समक्ष शांतिपूर्ण ढ़ंग से हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन करने जा रहे थे. वहां भी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने के लिए उन पर वाटर कैनन और आंसू गैस का प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज किया गया. इसमें भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए. यदि सरकार का यही रवैया रहा तो पार्टी आगे आंदोलन और तेज करेगा.
साकची गोलचक्कर पर जोरदार नारेबाजी के बीच हुआ पुतला दहन
इस बीच भाजपा के साकची कार्यालय से जुलूस की शक्ल में पार्टी के नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता साकची गोलचक्कर पहुंचे. यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं सांसद विद्युत वरण महतो समेत पार्टी के अन्य वरीय नेताओं की मौजूदगी में राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया. मौके पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान झारखंड सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इसे लेकर मौके पर देर तक गहमा-गहमी बनी रही.