जमशेदपुर :जुगसलाई विधानसभा के अन्तर्गत जन मुद्दों से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण कराने के संबंध में भाजपा महानगर के जिला मंत्री नीलू मछुआ ने दर्जनों कार्यक्रताओं के साथ डीसी ऑफिस पहुंची और ज्ञापन सौंपा. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की जनता की ज्वलंत समस्याओं का को रखा गया. झारखंड के सीएम से समाधान की मांग की गई है.
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत पटमदा, बोडाम एवं कमलपुर आदि मंडल के किसानों के लिए समय पर वर्षा नहीं होने के कारण सुखा क्षेत्र घोषित करने और किसानों को आर्थिक पैकेज देने, डिमना डैम, चांडिल डैम से सिंचाई की व्यवस्था करने, किसानों के लिए फ्रुट प्रोसेसिंग का निर्माण करने, पटमदा और बोड़ाम मंडल को टाटानगर रेलवे स्टेशन और चांडिल रेलवे स्टेशन तक रेलवे लाईन बिछाकर जोड़ने. जुगसलाई विधानॉसभा क्षेत्र अन्तर्गत जितने भी मजदूर और किसान शहर आने-जाने के दौरान दुर्घटना होने पर एक लाख रुपये और दुर्घटना में मृत्यु होने पर तत्काल 20 लाख रुपये मुआवजा देने, बच्चों के खेलकूद के लिए स्पोट्स एकेडमी का निर्माण करने, वज्रपात होने पर एवं हाथियों द्वारा नुकसान करने पर मुआवजा की राशि अविलम्ब देने, गोविन्दपुर एवं परसुडीह क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल की सुविधा प्रदान करने, टाटा पावर और लाफार्ज सीमेन्ट के प्रदूषण के कारण जो बस्तियां प्रभावित है उन्हें दुष्प्रभावित होने से बचाने, सभी अस्पतालों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ने संबंधी मांगें शामिल हैं.