जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग की ओर से जमशेदपुर के पांच मंडलों में रविवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. सीतारामडेरा, जुगसलाई, उलीडीह, बारीडीह और टेल्को में आयोजित हुई इस शिविर में पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान में कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश दिए गए और पार्टी की मजबूती और आगे आने वाले दिनों में जनाधार बढाने को लेकर चर्चा हुई. विभिन्न मंडल में आयोजित हुए इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो समेत पार्टी के अन्य वरीय नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम से पूर्व भाजपा के संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की चित्र पर माल्यार्पण किया गया. सीतारामडेरा स्थित भालूबासा किशोर संघ में आयोजित शिविर में मुख्य रूप से सांसद विद्वयुत वरण महतो, जुगसलाई ऋषि भवन में कुणाल षाड़ंगी, उलीडीह मंडल कार्यालय में अभय सिंह, बागुनहातु स्थित शीतला माता मंदिर सभागार में मिथिलेश सिंह यादव, टेल्को में जीतू चरण राम एवं गुंजन यादव उपस्थिति रहे. सभी स्थानों पर पार्टी पदाधिकारियों ने प्रदेश में भाजपा सरकार एवं उसकी उपलब्धियां एवं प्रदेश के राजनैतिक परिदृश्य में भाजपा की भूमिका पर प्रकाश डाला. कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना पर भी चर्चा हुई. सोशल मीडिया के उपयोग पर भी प्रकाश डाला गया.