जमशेदपुर : वीर बाल दिवस के आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश ने प्रदेश स्तरीय टीम का गठन किया है. दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुए भाजपा ने इस कार्यक्रम के संयोजन की जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह को दी है. वहीं, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी और हरविंदर सिंह बेदी को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2022 में शुरू किए गए “वीर बाल दिवस” का उद्देश्य साहिबजादों के अमर बलिदान को जन-जन तक पहुंचाना है. इसी क्रम में झारखंड भाजपा प्रदेश के हर जिले से लेकर मंडल स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. 26 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में प्रभात फेरी, क्विज प्रतियोगिताएं और बौद्धिक संगोष्ठियाँ आयोजित होगी. मंडल स्तर पर टीमों का गठन कर कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी. भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे. 26 दिसंबर को साहिबजादों की याद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं गुरुद्वारा जाकर मत्था टेकेंगे और बाबा जोरावर सिंह तथा बाबा फतेह सिंह के अप्रतिम बलिदान को स्मरण कर श्रद्धांजलि देंगे. इस मौके पर उनके बलिदान की गाथा से देश को अवगत कराते हुए राष्ट्र को एकजुट होने का संदेश भी देंगे. वहीं, भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी ने बताया कि भाजपा का संकल्प है कि वीर बाल दिवस के माध्यम से साहिबजादों के त्याग और शौर्य की गाथा को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाए, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां उनकी जीवनगाथा से प्रेरणा ले सकें और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें.