Jamshedpur : विद्युत विभाग के ढुलमुल रवैये से परेशान मानगो के लोगों ने बांस का खंभा हटाकर सीमेंट के पोल लगाने के लिए क्षेत्र में भिक्षाटन अभियान चलाया। मानगो नगर निगम के तहत बालिगुमा बागान एरिया, तुरियाबेड़ा एवं गजाडीह में बिजली के तार बांस के खंभे पर लगे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने इस समस्या से भाजपा नेता विकास सिंह को पूर्व में अवगत कराया था। विकास सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारी सहित उपायुक्त तक को इस मामले की जानकारी दी थी और सीमेंट के पोल लगाने की मांग की थी। विभाग के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया था कि जल्द ही बांस के खंभे हटाकर सीमेंट का पोल लगा दिया जाएगा। लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसी से नाराज विकास सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ सोमवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत डिमना चौक के बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा से लेकर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक भिक्षाटन का कार्यक्रम चलाया। स्थानीय दुकानदार और लोगों ने इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी ने भिक्षाटन कर अपनी नाराजगी जताई।
विभाग के जीएम को देंगे राशि
विकास सिंह ने बताया कि भिक्षाटन का कार्यक्रम पूरे मानगों में चलाया जाएगा। फिर भी अगर सीमेंट का पोल लगाने और खरीदने में पैसा की कमी होगी तो दूसरे चरण में शहर के पूंजीपति और उद्योगपति के दरवाजे में जाकर उनसे निवेदन करके राशि मांगी जायेगी। जमा की गई राशि विद्युत विभाग के जीएम को सौंपी जायेगी।
मुख्य रूप से ये हुए शामिल
भिक्षाटन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य रूप से विकास सिंह ,प्रोफेसर यू पी सिंह ,राजेश साहू ,डी मिश्रा लक्ष्मण सिंह, दुर्गा दत्ता ,छोटेलाल सिंह, राकेश मंडल, मो. निसार अहमद,राहुल कुमार, शिव साहू ,भरत साव ,हरिओम साव, प्यारेलाल साह, सचिन सिंह ,जीतू गुप्ता, अजय लोहार, मनोज ओझा, राम सिंह कुशवाहा , विनय गुप्ता, पंकज शर्मा ,सुशील शर्मा, सुशीला देवी, असीत चौधरी, संजू देवी, विकेश दुबे, अक्षय पांडे, मनोज यादव, सुजीत कुमार, गोपाल यादव मुख्य रूप से शामिल थे।