जमशेदपुर : भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने गोविंदपुर विवेक विद्यालय में पढ़ने वाले जरूरतमंद छात्र अनूप दास को दिनेश कुमार ने पाठ्य पुस्तक भेंट किया। साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्र गोविंदपुर खखरीपाड़ा का रहने वाला है। आसनबनी के मंडल अध्यक्ष हलधर दास ने इस बच्चे को पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराने का अनुरोध भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार से किया था। दिनेश कुमार ने कहा कि वित्तीय कारणों से किसी बच्चे की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इसकी हम सभी को चिंता करनी चाहिए। समाज के सक्षम लोगों से आग्रह किया कि कोविड की चुनौतियों से जूझ रहे परिवारों की मदद को आगे आयें। मौके पर आसनबनी मंडल अध्यक्ष हलधर दास, गोविन्दपुर मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, आशीष राय, इंद्रजीत सिंह, नरेंद्र सिंह पिंटू , दलबीर सिंह आदि मौजूद थे।