जमशेदपुर : भाजयुमो नेता सूरज सिंह हत्याकांड में हरहरगुट्टू बड़ा तालाब के पास रहनेवाले सूरज के दोस्त आनंद प्रसाद ने प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा की अदालत में गवाही दी. गवाही में उसने कहा कि घटना के दिन 7 दिसंबर 2021 को उसने ही सूरज को अपनी कार से इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान ही उसकी 9 दिसंबर को मौत हो गयी थी.
गवाही के दौरान वीसी से ही जेल में बंद जोगी होटल भूत बंगला का कमल शर्मा और हरहरगुट्टू कृष्णापुरी का सोनू सिंह की पेशी हुई थी. इस दौरान आनद प्रसाद ने दोनों आरोपियों की पहचान की. मामले में कुल चार लोगों को आरोपी बनाया गया था. इसमें से दो नाबालिग आरोपी हरहरगुट्टू प्रेमकुंज चौक और राजा तालाब के पीछे का रहनेवाला है. दोनों की जमानत हो चुकी है.
अबतक पांच लोगों की हुई है गवाही
सूरज हत्याकांड में अबतक 5 लोगों की गवाही हो चुकी है. अभी और पांच लोगों की गवाही होनी बाकी है. हाईकोर्ट ने पूरे मामले को छह माह के भीतर ही समाप्त करने के लिये कहा है.
सूरज पर चापड़ से किया गया था हमला
घटना की रात सूरज पर 7 दिसंबर 2021 को चापड़ से हमला किया गया था. घटना के बाद सूरज को इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान 9 दिसंबर को उसकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसमें से सोनू और कमल शर्मा अब भी जेल में ही बंद है. दोनों की जमानत याचिका कई बार खारिज हो चुकी है. परिवार के लोग पूरे मामले को कई बार राज्यपाल और मुख्यमंत्री के पास भी लेकर गये हैं और न्याय की गुहार भी लगा चुके हैं.