जमशेदपुर : भाजपा ने सोमवार को साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय से उपायुक्त कार्यालय तक ‘आक्रोश-मार्च’ निकाला. यह मार्च अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और झामुमो नेता हफीजुल हसन अंसारी द्वारा शरीयत को संविधान से ऊपर बताकर संविधान का अपमान करने वाले बयान के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए आयोजित किया गया था.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एंटी नक्सल ऑपरेशन में एक करोड़ रुपए के इनामी नक्सली विवेक समेत 8 नक्सली ढेर
कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर जताया विरोध
मार्च का आयोजन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. विरोध मार्च साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय से शुरू होकर बंगाल क्लब गोलचक्कर, होटल दयाल इंटरनेशनल और पुराना कोर्ट मोड़ होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मंत्री के बयान की कड़ी आलोचना की और संविधान के प्रति अपनी निष्ठा जताई.
Video Player
00:00
00:00