जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी के युवा सिख नेता सतबीर सिंह सोमू का प्रयास रंग लाया और अब सोमवार को सरकारी कार्यालय, स्कूल और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. झारखंड सरकार के कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है.
सतबीर सिंह सोमू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं खासकर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार ज्योति सिंह मठारू के प्रति आभार जताया है कि उन्होंने सिखों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया है. वे छूटी को ले कर लगे रहे और छूटी दिला कर ही दम लिया.
उन्होंने बताया कि देशी विक्रम और नानकशाही संवत कैलेंडर के कारण गुरु गोबिंद सिंह जयंती को लेकर झारखंड सरकार घोषित अवकाश को लेकर ऊहापोह की स्थिति में रहती है क्योंकि इसकी तिथि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार तय नहीं है। जबकि बिहार में ऐसी स्थिति नहीं है और गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर बिहार सरकार द्वारा घोषित अवकाश को अंकित करने से समस्या नहीं रहेगी. (नीचे भी पढ़ें)
एक पखवाड़े पहले जैसे ही भाजपा नेता सरदार सोमू यह सूचना पहुंची कि इस साल सरकारी अवकाश घोषित नहीं है तो उन्होंने इस आशय का संदेश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके एक्स ट्वीट पर दिया और छुट्टी घोषित करने का आग्रह किया. इतना ही नहीं गुरुवार को रांची जाकर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार ज्योति सिंह मठारू से मिले और उनके संज्ञान में जानकारी दी. उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मठारू मुख्यमंत्री से मिले और पूर्व से मिलती रही छुट्टी से संबंधित जानकारी दी. संयुक्त बिहार के समय से ही गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर पर सरकारी अवकाश घोषित होता रहा है. इस भाजपा नेता ने निजी विद्यालय के प्रबंधकों से भी आग्रह किया है कि वह छह जनवरी सोमवार को अवकाश घोषित करें और इसकी सूचना विद्यार्थियों को उनके व्हाट्सएप पर भेज दें.