जमशेदपुर।
बागबेड़ा के हरहरगुट्टू में रहने वाले भाजपा नेता सूरज सिंह हत्याकांड की जांच सीआइडी करेगी. घटना के एक साल बाद भी जब पुलिसिया कार्रवाई से परिवार के लोग संतुष्ट नहीं हुये तो एक माह पूर्व वे राज्यपाल से मिले थे. इसके बाद जांच का जिम्मा एसएसपी प्रभात कुमार को दिया गया था. अब डीजीपी के पास से पत्र आया है कि मामले की जांच अब सीआइडी करेगी. इसकी जानकारी डीएसपी की ओर से भेजे गये पत्र के आलोक में सूरज के पिता विजय सिंह को दी गयी है.
हरहरगुट्टू निवासी भाजयुमो के जिला महामंत्री सूरज कुमार पर 7 दिसंबर 2021 को चापड़ से हमला किया गया था. इलाज के क्रम में ही सूरज की मौत 9 दिसंबर को टीएमएच में हो गयी थी. मौत के बाद पूर्व सीएम रघुवर दास भी घर पर पहुंचे थे और परिवार के लोगों को ढाढस बंधाया था.
विजय का कहना है कि घटना के बाद सूरज कुमार हत्याकांड में सोनू सिंह, अंकुर भगत और गोलु शर्मा अभी जेल में है. चौथा आरोपी रजनीश सिंह अभी जमानत पर बाहर है. इसका मुख्य साजिशकर्ता राहुल प्रसाद अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.