जमशेदपुर। भारत देश के लिए जम्मू कश्मीर के कारगिल युद्ध में अपनी जान की आहुति देने वाले वीर शहीद दिलीप बेसरा की 41वीं जयंती समारोह पर आगामी 16 फरवरी गुरुवार को मुसाबनी प्रखंड के बेनाशोल पंचायत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा यह शिविर प्रातः 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा. इस शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि घाटशिला विधानसभा के विधायक रामदास सोरेन के हाथों किया जाएगा. यह जानकारी 69वीं बार के आदिवासी रक्तदाता जमशेदपुर निवासी राजेश मार्डी एवं शहीद दिलीप बेसरा के पिता सिंगराई बेसरा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा और जरूरत के समय उन्हें रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस शिविर में सभी सक्षम युवा, छात्र, प्रबुद्ध नागरिक तथा बड़ी संख्या में महिलाओं से शामिल होने की अपील की गई है.