जमशेदपुर। रक्तदान शिविर मानवता की सेवा का एक सशक्त माध्यम है और निस्वार्थ सेवा का यह सबसे अच्छा उदाहरण है, उक्त विचार आज रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम में आयोजित मासिक रक्तदान शिविर की कड़ी में साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह एवं अन्य गणमान्य के साथ रक्तदान शिविर का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करते हुए छगनलाल दयालजी सन्स के कौशल आडेसरा ने व्यक्त किया, उनके दादाजी स्व. रसिकलाल छगनलाल आडेसरा के स्मृति में छगनलाल दयालजी सन्स द्वारा अपने सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत इस रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदाताओं के प्रोत्साहन के साथ साथ जरूरतमंदों को समय पर रक्त प्राप्त हो सके, इस उद्देश्य से रेड क्रॉस को सहयोग प्रदान किया गया।
इसे भी पढ़ें – Indian Railway : यात्री ट्रेन के अंतिम डिब्बे पर क्यों होता है बड़ा X का निशान, रेल मंत्रालय ने दी जानकारी
श्री आडेसरा ने कहा कि जमशेदपुर में यह उनकी चौथी पीढ़ी है, उन्होने देखा है कि शहर में किस तरह लोग एक दूसरे की जरूरत पर मदद करते हैं, उन्होने कहा कि हमारे शहर का सामाजिक स्वभाव अन्य शहरों से अलग है हम यहां साथ मिलकर एक दुसरे से जुड़कर सहयोग कर रहना चाहते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह ने रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि लोग कितने सचेत हैं कि लगातार दो दिनों तक बड़े पर्व त्योहार के बाद भी उन्होने रक्तदान के प्रति अपना उत्साह दिखाया। आज रक्तदान शिविर में 62 रक्तदाताओं ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रक्तदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेड क्रॉस के वाईस पेट्रन दीपक मित्रा, डी. के. घोष, गीता सिंह, अतुल प्रियदर्शी, समीर सरकार, अरविन्द कुमार पटेल, शान्ता अधिकारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। जमशेदपुर ब्लड सेन्टर से डॉ. निर्जला झा एवं तकनिशियनों की टीम ने रक्तदान संग्रहण का कार्य सम्पन्न किया। इस रक्तदान शिविर के साथ ही रेड क्रॉस सोसाईटी ने हर रक्तदाता से स्वस्थ रहने व गर्मी के दिनों में मार्च से जुलाई के बीच नियमित रक्तदान करने का आग्रह किया है ताकि हर जरूरतमंद को समय पर बिना रिप्लेसमेंट के रक्त प्राप्त हो सके।