जमशेदपुर।
देश के लिए अपनी जान गंवा चुके कारगिल वीर शहीद दिलीप बेसरा की 41वीं जयंती समारोह के अवसर पर मुसाबनी प्रखंड के बेनाशोल पंचायत भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 35 लोगों ने रक्तदान किया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पंचायत की मुखिया सुकुरमनी हेम्ब्रम और 69वीं बार के आदिवासी रक्तदाता राजेश मार्डी ने शहीद दिलीप बेसरा के चित्र पर माल्यार्पण कर रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन किया और सभी रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया. वहीं शहीद दिलीप बेसरा के पिता सिंगराई बेसरा ने भी माल्यार्पण कर सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र के साथ साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और कहा कि रक्तदान महादान है. सभी को अपने जीवन में रक्तदान जरुर करना चाहिए. इस अवसर पर बेनाशोल दंपत्ति प्रशांत हांसदा एवं उनकी धर्मपत्नी डोली हांसदा ने भी शिविर में आकर रक्तदान करके शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की. शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से पंचायत के उपमुखिया पिंटू दास, पंचायत समिति सदस्य संगीता माहली, वार्ड सदस्य चांदू राम टुडू, दशरथ मार्डी, सुशील दंडपात, सोमनाथ हांसदा, सुभाष मुर्मू, आनंद मुर्मू, भुक्तू मार्डी आदि उपस्थित थे.