जमशेदपुर : शहर की सामाजिक संस्था अच्छे कर्म सेवक ट्रस्ट के तत्वावधान चतुर्थ रक्तदान शिविर जमशेदपुर ब्लड बैंक में रविवार को आयोजित किया गया. इस दौरान कुल 105 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. खास बात यह रही कि इस आयोजन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर में रक्तदान के प्रति रक्तदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. (नीचे भी पढ़ें)
इस मौके पर रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए अच्छे कर्म सेवक ट्रस्ट के प्रमुख सीए चंदन खंडेलवाल ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा कोई सेवा नहीं है, रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई दान नहीं है. इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं यादगार के तौर पर गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. उल्लेखनीय है कि इस भीषण गर्मी में भी रक्तदाताओं के मनोबल में कोई कमी देखने को नहीं मिली. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन भारत माता की चित्र पर फूल माला चढ़ाकर और दीप प्रज्वलित कर किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संस्था के सदस्य सीए महेश कुमार,धीरज सावा, सीए चंदन खंडेलवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जमशेदपुर महानगर सह संघचालक भास्कर जी, महानगर कार्यवाह रविंद्र नारायण जी, सह महानगर कार्यवाह मृत्युंजय जी, अमित जी, संतोष साहू, उत्तम शर्मा, वायु सिंगोदिया, गौरव खंडेलवाल, उत्तम शर्मा, गोपाल कृष्ण गौतम, राजकुमार मित्तल, उमेश पांडेय, विजय कुमार, महेश साहू, शिवनाथ शर्मा, सत्यानंद जी सहित संस्था से जुड़े लोगों महत्वपूर्ण भूमिका रही.