जमशेदपुर, 6 मार्च। नियमित रक्तदान की कड़ी प्रत्येक माह आयोजित होने वाला रक्तदान शिविर इस माह 8 मार्च होली होने के कारण बुधवार 9 मार्च को साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में आयोजित किया जायेगा। छगनलाल दयालजी सन्स के सामाजिक सरोकार (CSR) कार्यक्रम के तहत यह रक्तदान शिविर स्व. रसिकलाल छगनलाल दयाल जी स्मृति में आयोजित किया जायेगा। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने सभी नियमित रक्तदाताओं से आग्रह किया है कि वे इस अवसर पर बढ़ चढ़कर रक्तदान करें और रक्तदान शिविर को सफल बनायें। पिछले 3 मार्च से रेड क्रॉस ने सभी रक्तदाताओं से आग्रह किया है कि वे अपने सुदृढ़ स्वास्थ्य को बनाये रखते हुए नियमित समय पर रक्तदान करें ताकि मार्च से जुलाई से किसी भी जरूरतमंद को रक्त के लिए रिप्लेसमेंट देने की आवश्यकता नहीं हो, ज्ञातब्य हो कि गर्मी की शुरुआत होने से इन समय में रक्त की आवश्यकता बढ़ने के साथ ही रक्तदान शिविरों का आयोजन कर हो जाता है, जिस कारण कई मामलों में रक्त जरूरतमंद के परिवारों को रिप्लेसमेंट देने की आवश्यकता हो जाती है। जमशेदपुर को आने वाले समय में पूरे वर्ष नो रिप्लेसमेंट जोन बनाने के लिए आवश्यकता है कि हर जागरुक रक्तदाता समय पर रक्तदान करें।