Home » JAMSHEDPUR : बोड़ाम पुलिस ने कब्र से निकाला महिला का शव, पति पर है हत्या की आशंका, नशे की हालत में पत्नी से करता था मारपीट, आरोपी ने कहा- पत्नी ने खुद खाई है जहर
JAMSHEDPUR : बोड़ाम पुलिस ने कब्र से निकाला महिला का शव, पति पर है हत्या की आशंका, नशे की हालत में पत्नी से करता था मारपीट, आरोपी ने कहा- पत्नी ने खुद खाई है जहर
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र के पगदा गांव में एक महिला का शव पुलिस ने कब्र से बाहर निकाला है. मामले में महिला की पति पर ही हत्या का आरोप लगा रहा है. जबकि पति का कहना है कि उसने पत्नी की हत्या नहीं की है उसने खुद जहर खाकर आत्महत्या की है. अब पुलिस मामले की जाच कर रही है.
क्या है मामला
पगदा गांव का चूना सबर (32) के बारे में गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि वह नशे की हालत में पत्नी मिथिला सबर (30) के साथ मारपीट करता था. आज सुबह भी कुछ विवाद हुआ था. पत्नी की मौत के बाद चूना ने पत्नी का शव अपने घर के ठीक सामने ही कब्र खोदकर दफना दिया था. इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचने पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला गया.
शव को भेजा गया पोस्टमार्टम
शव बरामद करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज आज भेज दिया है. मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ रंजीत रंजन और बीडीओ किकू महतो मौजूद थे. वीडियोग्राफी के साथ शव को कब्र से बाहर निकाला गया.
दो बच्चों का क्या होगा
पत्नी की मौत और पति को जेल भेज दिए जाने के बाद आखिर दो बच्चों का क्या होगा. यह सोचकर गांव के लोग परेशान है. दोनों बच्चों में से एक की उम्र 5 साल और दूसरे की 7 साल है.
पटमदा श्रीरामपुर में है मायका
महिला के बारे में बताया जा रहा है कि उसका मायका पटमदा के श्रीरामपुर में है. बीच में वह मायका चली गई थी. मायका से आने के बाद ही विवाद शुरु हो गया था.