जमशेदपुर : उलीडीह बिरसा रोड का रहने वाला 7 वर्षीय कृष्णा गागराई बुधवार की सुबह खेलते समय खौल रही चावल की डेकची में गिर गया। घटना में वह काफी जल गया है। इसके बाद परिवार के लोगों ने उसे ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल के सर्जरी वार्ड के बेड नंबर 86 में भर्ती क राया है। घटना के बाद कृष्णा की मां मंदुई गागराई और पिता जयपाल गागराई अस्पताल में ही थे। जयपाल ने बताया कि वे बालू गाड़ी में मजदूरी का काम करते हैं जबकि उनकी पत्नी गृहिणी है। परिजनों ने बताया कि घर में चावल बन रहा था। इस बीच ही खेलते हुई चूल्हे के पास उल्टी जंप लगाते हुए बच्चा चला गया था। चावल और गर्म पानी उसपर पलट गया था। उसके चिखने-चिल्लाने पर परिवार के लोगों को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद वे कृष्णा को लेकर सीधे एमजीएम अस्पताल में पहुंचे।