जमशेदपुर : ULIDIH थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती ऊपर टोला में शनिवार को हुई बम विष्फोट में घायल भुवनेश्वर कुंभकार की मौत के बाद टीएमएच से शव नहीं दिए जाने के विरोध में परिवार के लोगों ने झायुमो नेताओं के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में बवाल किया। बवाल करने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन की ओर से शव नहीं दिया गया है। बड़ी संख्या में झायुमो के लोग युवा मोर्चा के अध्यक्ष बबन राय और सोनू राय के नेतृत्व में टीएमएच में जुटे हुए थे।
48 हजार रुपये है बकाया
टीएमएच का कुल 48 हजार रुपये का बिल बकाया है। भुवनेश्वर की मौत मंगलवार की शाम को ही हो गई थी। शाम को ही परिवार के लोग अस्पताल में पहुंचे हुए थे, लेकिन प्रबंधन ने शव को देने से साफ इनकार कर दिया था। दूसरे दिन भी शव नहीं मिलने पर झायुमो की ओर से सड़क पर हंगामा किया गया।
विधायक रामदास की पहल पर सुलझा मामला
सड़क जाम करने और शव को नहीं देने का मामला जब विधायक सह झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन तक पहुंचने पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बात करके शव देने के लिए कहा। विधायक की बातों को प्रबंधन ने मान लिया है। अब शव देने का प्रबंधन तैयार है।
तीसरे का चल रहा है ईलाज
शनिवार की रात को ही विश्वनाथ कुंभकार की मौत ईलाज के क्रम में ही टीएमएच में हो गई थी। घायल नकुल कुंभकार का ईलाज अभी टीएमएच में चल रहा है। नकुल ने पुलिस को बताया था कि उसे मजदूर के रूप में काम पर लाया गया था। यब बम किसी अपराधी के लिए बनाने का काम किया जा रहा था।