जमशेदपुर : पेट एवं लीवर संबंधित समस्याएं दुनिया भर में लाखों लोगों के जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करती है. अपनी मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सेवाओं के विस्तार के साथ, ब्रह्मानंद नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (नारायणा हेल्थ की एक इकाई), अब पेट एवं लीवर रोग से पीड़ित रोगियों को अच्छी चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए और भी बेहतर ढंग से तैयार है. बीएनएमएच, जमशेदपुर ने आरएन टैगोर हॉस्पिटल, कोलकाता के प्रमुख पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक मोहन शर्मा और डॉ. अविशेक चक्रवर्ती के साथ मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सेवाओं का विस्तार किया है. ये दोनों विशेषज्ञ पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं का सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने में अत्यधिक अनुभवी और कुशल हैं, जो ओपीडी सेवाएं प्रदान करने के लिए हर सप्ताह बीएनएमएच, जमशेदपुर आएंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मोबाइल गुम होने पर थाना जाने की जरूरत नहीं, एसएसपी ने की एप की लांचिंग
घरेलू नुस्खा स्वास्थय के लिए खतरा
इस संबंध में डॉ. विवेक मोहन शर्मा ने कहा कि कई लोग पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं का घरेलू नुस्खे द्वारा इलाज करते रहते हैं, जो उनके स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकता है. इनमें से कुछ लक्षण जैसे खून की कमी, वजन कम होना, आंखों का पीला पड़ना, डायरिया या पेट फूलना जैसे लक्षणों को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि इन्हें अतिशीघ्र जांच एवं इलाज की आवश्यकता हो सकती है. यह महत्वपूर्ण है कि पेट एवं लीवर संबंधित रोगों की जांच और उपचार, विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में किया जाए.
नए युग का होगा उपचार
डॉ. अविशेक चक्रवर्ती ने कहा कि नए युग की जांच और प्रक्रियाएं जैसे एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, ईआरसीपी, एंडोस्कोपिक वैरिसेल लिगेशन, ईएसटी, ग्लू इंजेक्शन थेरेपी और फौरन बॉडी रिमुवल आदि बीएनएमएच में किया जा सकेगा, जिससे स्थानीय लोगों को अत्यधिक लाभ मिल सकेगा। बीएनएमएच के फेसिलिटी डायरेक्टर विनीत राज ने कहा कि हमारी अत्याधुनिक फैसिलिटी नवीनतम डायग्नोस्टिक और थेराप्यूटिक तकनीकों से लैस है, जिसमें एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी और अन्य उन्नत प्रक्रियाएं शामिल हैं, ताकि हमारे रोगियों को सटीक और प्रभावी उपचार प्रदान किया जा सके.
इसे भी पढ़ें : Gamharia : 29 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क में घटिया मिट्टी डाले जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध