जमशेदपुर : ब्रह्मर्षि विकास मंच की ओर से आयोजित दो दिवसीय सातवां सामूहिक उपनयन संस्कार समारोह सोमवार को संपन्न हो गया. सिदगोड़ा अमल संघ मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम के दूसरे व अंतिम दिन प्रातः 8 बजे से मुंडन और उपनयन संस्कार की विधि शुरू हुई, जिसे बिहार के हुलासगंज से आए आचार्य डॉ. रंगेश शर्मा और उनकी पांच सदस्यीय आचार्य मंडली ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया.
इस बार कुल 10 बटुकों का उपनयन संस्कार मंच द्वारा संपन्न कराया गया. उपनयन से जुड़े सभी खर्च मंच द्वारा वहन किए गए, जिसमें बरूआ के वस्त्र, पूजन सामग्री, भोजन, नाश्ता और आवास तक की संपूर्ण व्यवस्था शामिल रही. मंच का उद्देश्य संस्कारों की परंपरा को जीवंत बनाए रखना और समाज में सामूहिकता की भावना को प्रोत्साहित करना है.
कार्यक्रम के दूसरे दिन शाम पांच बजे संस्कार विषय पर प्रवचन का आयोजन हुआ, जिसमें वैदिक परंपराओं और उपनयन के महत्व पर प्रकाश डाला गया. इसके पश्चात शाम सात बजे से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सामाजिक योगदान देने वाले कई व्यक्तियों को मंच द्वारा सम्मानित किया गया. रात्रि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में आमंत्रित अतिथियों और स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की.