जमशेदपुर।
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के 16 नंबर में बिजली कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने 9 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और छानबीन में जुट गई है. दरअसल, मानगो कुंवर बस्ती निवासी जितेंद्र पात्रो रोज की तरह बिजली बिल वसूल कर एग्रीको स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में रूपये जमा कराने जा रहे थे, तभी यह घटना को अंजाम दिया गया. उससे पहले बदमाशों ने भुक्तभोगी जितेंद्र को धक्का मारा, जिससे वे जमीन पर गिर गए और जख्मी हो गए. घटना की सूचना पाकर बिजली विभाग के अधिकारी और उनकी कलेक्शन कंपनी के सहयोगियों ने उन्हें एमजीएम अस्पताल भर्ती कराया, जहां सिदगोड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस जितेंद्र के बताये हुलिए के अनुसार बदमाशों का पता लगा रही है. वरीय पदाधिकारियों ने भी घटना की जानकारी ली है. बता दें कि अभी पिछले दिनों परसुडीह थाना के सामने भी इसी तरह 4 लाख 80 हजार की लूट हथियार के बल पर हुई थी, जिसका खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पाई है.