जमशेदपुर।
सरायकेला -खरसावा जिला के राजनगर थाना अंतर्गत मुर्रमडीह पुल का बैरियर तोड़कर ट्रेलर सहित चालक नदी में गिर गया था. घटना शुक्रवार की है. इस घटना के बाद चालक लापता था. शनिवार की सुबह स्थानीय पुलिस को चालक का शव मिला. चालक की पहचान न्यू बारीडीह फौजा सिंह बगान निवासी 24 वर्षीय गुरदीप सिंह के रुप में की गई. परिजनों को जब इस घटना की सूचना मिली तो गुरदीप के घर के मातम पसर गया. मृतक गुरदीप के ससुर गोलमुरी नामदाबस्ती निवासी गुरमीत सिंह जो कि रंगरेटा महासभा से जुड़े हुए हैं. उन्होंने महासभा के महामंत्री हरजिंदर सिंह रिंकू ने संपर्क साधा. शनिवार सुबह रिंकू के नेतृत्व में परिजन राजनगर थाना पहुंचे जहां कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को जमशेदपुर लाया गया और देर शाम भुइयांडीह स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में दाह संस्कार कर दिया गया.
हल्दिया से कोयला लोड कर चाईबासा जा रहा था गुरदीप
गुरदीप ने 24 अगस्त को हल्दिया से ट्रेलर में कोयला लोड किया था, जिसे चाईबासा स्थित रुंगटा प्लांट में खाली करना था. चाईबासा जाने के क्रम में ही गुरुवार रात यह हादसा हो गया था.
मृतक की पत्नी को महासभा ने दिलाया मुअवजा
गुरदीप की शादी कोमल कौर से हुई थी. उसके तीन बच्चे भी हैं. घटना के बाद पंजाब मोटर्स ट्रांसपोर्ट के मालिक पंजाब निवासी मनप्रीत सिंह ने अपने प्रतिनिधि जगजीत सिंह को राजनगर थाना भेजा. यहां सहमति बनी कि इंश्योरेंस की कार्रवाई पूरी होने तक वह गुरदीप की पत्नी को 11 हजार महीना, अंत्येष्टी से लेकर श्राद्ध का खर्च पत्नी कोमल को दिया जाएगा. समझौता के दौरान महासभा के महासचिव रिंकू के अलावा करमजीत सिंह कम्मे, जगदीप सिंह, विक्की सिंह, हैप्पी सिंह, विजय सिंह, दर्शन सिंह, प्रताप सिंह, टिंकू सिंह, पत्नी कोमल कौर, ससुर अन्य उपस्थित थे