चरणजीत सिंह
जमशेदपुर।
जमशेदपुर शहर में सक्रिय चोर पुलिस पर हावी हैं। आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। एसएसपी लगातार पुलिस पदाधिकारियों व रंगरूटों के साथ मंथन कर रहे हैं, लेकिन नतीजा सिफर निकल रहा है। सक्रिय चोरों ने मंगलवार की रात शहर के पॉश इलाके में आसानी से कार पर ही हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार बिष्टुपुर स्थित टीएम ज्वेलर्स के मालिक मिलन अडेसरा की सिल्वर रंग की इको वैन संख्या जेएच05एडी-1920 की चोरी उनके घर के पास से हो गई। अडेसरा का आवास कॉन्ट्रेक्टर एरिया रोड नंबर दो में स्थित है। गिरीराज भवन नामक आवास के सामने मंगलवार की रात रोज की तरह उन्होंने अपनी कार पार्क की थी. रात 10.10 बजे उनकी कार एक चोर आसानी से स्टार्ट कर भाग निकला। उस वक्त वहां लोग भी टहल रहे थे। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद है। जब कार मालिक को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने बिष्टुपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।