जमशेदपुर।
कदमा थाना इलाके के वर्कर्स फ्लैट के बी-ब्लॉक 47 नंबर फ्लैट से तीन दिनों से भयावह बदबू आ रही है.
यह फ्लैट एलएन मुखी का है, जो कि टाटा स्टील के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं.
2012 में टाटा स्टील से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने क्वार्टर खाली नहीं किया.
जानकारी के मुताबिक कंपनी से उनका कुछ केस चल रहा है.
वे यहां रहते भी नहीं है. फ्लैट अधिकतर बंद ही रहता है.
इधर, पिछले तीन दिनों से फ्लैट से भयावह बदबू आने से अपार्टमेंट के लोग परेशान थे.
मंगलवार सुबह बदबू बढ़ने के साथ-साथ फ्लैट से तरह पदार्थ भी बहने लगा.
इसके बाद फ्लैटवासियों में सनसनी फैल गई. कुछ अनहोनी की सूचना कदमा पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना
प्रभारी अशोक राम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की.
फ्लैट का ताला तोड़ने की तैयारी में पुलिस है. वहीं, फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है.
अब ताला टूटने के बाद ही पता चलेगा कि अपार्टमेंट के अंदर क्या है. वैसे अंदर से लाश मिलने की संभावना से इंकार भी
नहीं किया सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एलएन मुखी की दो पत्नियां है.
बदबू से पुलिस को भी फ्लैट तक जाने में हुई परेशानी
वर्कर्स फ्लैट के अपार्टमेंट से इतनी भयावह बदबू आ रही है, कि जब सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची तो उसे भी
फ्लैट तक जाने में नाक को रुमाल से ढंकना पड़ा. बहरहाल, ताला टूटने के इंतजार में स्थानीय लोग हैं. हर कोई जानना
चाह रहा है कि आखिर फ्लैट के अंदर ऐसा क्या है.